Tuesday, 4 March 2025

 Motivational shayari in Hindi 


मुस्कराओ क्या ग़म है.
ज़िंदगी में किसको tension कम है

अच्छा या बुरा यह तो केवल भ्रम है
ज़िंदगी का नाम ही "कभी खुशी कभी ग़म है!
❤️‍🩹🥀


महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,

उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।❜❜


नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,

​किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।❜❜


"इश्क  अधूरा रह जाए..... तो खुद  पर  नाज करना ..

सुना है ..सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती ' ...........!!!!"💞💞

''क्यों बांध दिया.. उसके प्यार  में बाबा🥺🥺

आपको तो पता था ना ...
...वो मेरी किस्मत  में नहीं...

"सुना है...........

प्यार  में लङते रहना चाहिए ......

प्यार  की नजर  उतर जाती हैं........!!"🧿❤

❛❛मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।❜❜


❛❛रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,

ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,

ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।❜❜


"एक तुझ पर आकर  रूक गया हूं.....
तेरे बाद ...... ना कोई  फरमाइश होगी....
तू मिली .......
   तो भी तुझे ही चाहूँगा
   वरना  तू ही आखिरी ख्वाहिश  होगी...!!"💔🥀

"उनकी एक  झलक  पर  ............
         ठहर जाता है हमारा दिल !!

कोई  हमसे पूछे .......
       दिवानगी किस कदर  होती है ............!!"💞

❛❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,

के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करते हो।❜❜


❛❛गम में हसने वालो को रूलाया नही जाता,

लहरो का पानी हाथो से हटाया नही जाता,

होने वाले हो जाते है खुद ही अपने

कह कर किसी को अपना बनाया नही जाता।❜❜


❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,

नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜


इतनी गहराई से लिखेंगे ........
            तुम्हे अपने लफ्जों में.....!!

"कि पढने वाले को.......
    तलब  हो जाएगी .......तुम्हे देखने की.....!!"💗

❛❛लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं,

हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।❜❜

❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,

एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜


❛❛एक तरफा ही सही, प्यार तो प्यार है।

तुम्हे हो ना हो, मुझे तो बेशुमार है।❜❜


❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,

नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜


दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,

धक्का लगने  पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
        


दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜


कोई  सुकून बना के बेचैनिया दे जाता है
तो कोई अपना बना के दूरिया दे जाता है

पहले तो रास्ता दिखाता है मोहब्बत का
बाद में मजबूरियों का बहाना दे जाता है


उठती ही नहीं निगाहें किसी ओर की तरफ.......

कि.........उठती ही नहीं निगाहें किसी ओर की तरफ......

एक शख्स  का ........दीदार  मुझे .......
....इतना पसंद  आ गया ............. !!🥀🥀

❤️ ना कोई Pari चाहिए

❤️ ना कोई Miss World चाहिए..

❤️मुझे तो Pagli तेरे जेसी

💝 दिल मे बसने वाली

Simple सी Queen चाहिए )) ❤️‍🩹💞
💕
        

No comments:

Post a Comment

 Motivational shayari in Hindi  मुस्कराओ क्या ग़म है. ज़िंदगी में किसको tension कम है अच्छा या बुरा यह तो केवल भ्रम है ज़िंदगी का नाम ही ...