Love sad shayari status in Hindi
सुनो ....
किसी ने याद किया...मेको आधी हिचकी आई...
फिर उसने सोचा होगा ...छोड़ परा ...भाड़ मे जाए ...
😂🤣🤣😜
सुनो ..
लगाव मुझे खा जाता है...
इसलिए मेरा अकेले रहना ही बेहतर है...
#__👑
सुनो ...
लड़के तो लड़के होते हैं....
नर्क में भी मिलेंगे तोएकदूसरे से कहेंगे ...
यमराज की बेटी देखी क्या मस्त आइटम है...यार
💃💃😂
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,
जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।
तराशे गये किसी वचन की तरह।
मोहब्बत करी हमने फ़न की तरह।।
मिट जाते थे गिले शिकवे मिलते ही-
वो थी गंगा के आचमन की तरह।।
थकन को क्या खूब सुकून देती थी-
सोफ़े पर रखे हुए कुशन की तरह।
══════❥❥══════
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है..!!
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
जितना दुर है तु मुझसे उतना ही करीब है
नजरों की दुरियां कितने भी हो लेकिन
दिल के एहसासों की दुनिया हमारी एक है
हर उलझन के अंदर ही
उस उलझन का हल मिलता है,
कोशिश करने वालों को ही
एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।
सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...
कभी मिलेंगे तो ये क़र्ज़ भी उतारेंगे
तुम्हारे चेहरे को पहरों तलक निहारेंगे
ये क्या सितम कि खिलाड़ी बदल दिया उसने
हम इस उम्मीद पे बैठे थे हम ही हारेंगे
सच से वाकिफ हैं,मगर जान मुसीबत ये है
ये लोग तेरे हैं, पत्थर मुझी को मारेंगे
हमारे बाद तेरे इश्क़ में नए लड़के
बदन तो चूमेंगे, ज़ुल्फें नहीं संवारेंगे
😘
प्यार नज़रो में आना नही चाहिए,
रोज़ मिलना मिलाना नही चाहिए,
लोग पागल समझने लगेंगे तुम्हे,
रात दिन मुस्कुराना नही चाहिए,
बारिशों के इरादे खतरनाख है,
अब पतंगे उड़ाना नहीं चाहिए...
मेने ये सोच कर दे दिया दिल उसे,
दिल किसीका दुखाना नहीं चाहिए...
एक कमले में अंजुम कटे जिंदगी,
हर जगह गुल खिलाना नहीं चाहिए..
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता।
जोरू का गुलाम कहना हो तो कह देना, 🙄🙄
मैं तो उसे सर पर बिठा के रखूँगा जो मेरे लिए अपना घर छोड़ कर आएगी 😍
If you want to give any type of suggestions related to our channel to make it better please write ✍🏻 in the comments.
यदि आप हमारे चैनल को और बेहतर बनाने के लिए इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट में लिखें। ✍🏻
Please give reactions to the Posts 😊
कृपया शायरी पर रिएक्शन दिया करें 😊
No comments:
Post a Comment