Tuesday, 4 March 2025

 Motivational shayari in Hindi 


मुस्कराओ क्या ग़म है.
ज़िंदगी में किसको tension कम है

अच्छा या बुरा यह तो केवल भ्रम है
ज़िंदगी का नाम ही "कभी खुशी कभी ग़म है!
❤️‍🩹🥀


महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,

उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।❜❜


नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,

​किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।❜❜


"इश्क  अधूरा रह जाए..... तो खुद  पर  नाज करना ..

सुना है ..सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती ' ...........!!!!"💞💞

''क्यों बांध दिया.. उसके प्यार  में बाबा🥺🥺

आपको तो पता था ना ...
...वो मेरी किस्मत  में नहीं...

"सुना है...........

प्यार  में लङते रहना चाहिए ......

प्यार  की नजर  उतर जाती हैं........!!"🧿❤

❛❛मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।❜❜


❛❛रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,

ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,

ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।❜❜


"एक तुझ पर आकर  रूक गया हूं.....
तेरे बाद ...... ना कोई  फरमाइश होगी....
तू मिली .......
   तो भी तुझे ही चाहूँगा
   वरना  तू ही आखिरी ख्वाहिश  होगी...!!"💔🥀

"उनकी एक  झलक  पर  ............
         ठहर जाता है हमारा दिल !!

कोई  हमसे पूछे .......
       दिवानगी किस कदर  होती है ............!!"💞

❛❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,

के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करते हो।❜❜


❛❛गम में हसने वालो को रूलाया नही जाता,

लहरो का पानी हाथो से हटाया नही जाता,

होने वाले हो जाते है खुद ही अपने

कह कर किसी को अपना बनाया नही जाता।❜❜


❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,

नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜


इतनी गहराई से लिखेंगे ........
            तुम्हे अपने लफ्जों में.....!!

"कि पढने वाले को.......
    तलब  हो जाएगी .......तुम्हे देखने की.....!!"💗

❛❛लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं,

हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।❜❜

❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,

एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜


❛❛एक तरफा ही सही, प्यार तो प्यार है।

तुम्हे हो ना हो, मुझे तो बेशुमार है।❜❜


❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,

नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜


दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,

धक्का लगने  पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
        


दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜


कोई  सुकून बना के बेचैनिया दे जाता है
तो कोई अपना बना के दूरिया दे जाता है

पहले तो रास्ता दिखाता है मोहब्बत का
बाद में मजबूरियों का बहाना दे जाता है


उठती ही नहीं निगाहें किसी ओर की तरफ.......

कि.........उठती ही नहीं निगाहें किसी ओर की तरफ......

एक शख्स  का ........दीदार  मुझे .......
....इतना पसंद  आ गया ............. !!🥀🥀

❤️ ना कोई Pari चाहिए

❤️ ना कोई Miss World चाहिए..

❤️मुझे तो Pagli तेरे जेसी

💝 दिल मे बसने वाली

Simple सी Queen चाहिए )) ❤️‍🩹💞
💕
        

Monday, 3 March 2025

Best love shayari in Hindi

 Best love shayari in Hindi 


तू कभी बिछड़ा नहीं और तू मिला भी नहीं
पर मुझे तुझसे कोई शिकवा नहीं, ग़िला भी नहीं..

तू भले मुझसे ख़फ़ा है और तू दूर भी है.
मगर तुझसे ऐ दोस्त दिल को फ़ासला भी नहीं..

मै कैसे दिखलाऊं तुझको दिल की सच्चाई.
एक अरसे से तू मुझसे गले मिला भी नहीं..

वो एक वक़्त था जब दिल से दिल मिले थे यहाँ
ये एक वक़्त है बातों का सिलसिला भी नहीं..

तू मुझे कुछ समझ मुझको तो तुझसे प्यार है दोस्त
तुझ सा कोई ढ़ूंढ़ा नहीं और मिला भी नहीं

मुझे पता है मुझ में लाख कमी हैं शायद.
ये बेरुख़ी मगर दोस्ती का सिला भी नहीं

कभी कभी मुझे लगता है कि भूल जाँऊं तुझे
मगर ये सच है मुझमें भूलने का हौंसला भी नहीं

तू खुश रहे ये दुआ मैं तेरी कसम रोज़ करती हूँ.
और अपने ग़म का मुझे अब कोई ग़िला भी नहीं

बस इक उम्मीद है तुझ को गले लगाऊँ कभी
कि वो एहसास मुझे फ़िर कहीं मिला भी नहीं..


#Gaon_Seher_aur_Aameeri

तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है,
और तू मेरे गांव को गँवार कहता है   //

ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है  //
तू चुल्लू भर पानी को भी वाटर पार्क कहता है  //

थक  गया है हर शख़्स काम करते करते  //
तू इसे अमीरी का बाज़ार कहता है।

गांव  चलो वक्त ही वक्त  है सबके पास  !!
तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा इतवार कहता है //

मौन  होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं  //
तू इस मशीनी दौर  को परिवार कहता है //

जिनकी सेवा में खपा  देते थे जीवन सारा,
तू उन माँ बाप  को अब भार कहता है  //

वो मिलने आते थे तो कलेजा साथ लाते थे,
तू दस्तूर  निभाने को रिश्तेदार कहता है //

बड़े-बड़े मसले हल करती थी पंचायतें //
तु  अंधी भ्रष्ट दलीलों को दरबार  कहता है //

बैठ जाते थे अपने पराये सब बैलगाडी में  //
पूरा परिवार  भी न बैठ पाये उसे तू कार कहता है  

अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे हैं //
तू इस नये दौर  को संस्कार कहता है  //


चीख़ते हैं दर-ओ-दीवार नहीं होता मैं
आँख खुलने पे भी बेदार नहीं होता मैं

ख़्वाब करना हो सफ़र करना हो या रोना हो
मुझ में ख़ूबी है बेज़ार नहीं होता में

अब भला अपने लिए बनना सँवरना कैसा
ख़ुद से मिलना हो तो तय्यार नहीं होता मैं

कौन आएगा भला मेरी अयादत के लिए
बस इसी ख़ौफ़ से बीमार नहीं होता मैं

मंज़िल-ए-इश्क़ पे निकला तो कहा रस्ते ने
हर किसी के लिए हमवार नहीं होता मैं

तेरी तस्वीर से तस्कीन नहीं होती मुझे
तेरी आवाज़ से सरशार नहीं होता मैं

लोग कहते हैं मैं बारिश की तरह हूँ 'हाफ़ी'
अक्सर औक़ात लगातार नहीं होता मैं


किसी ने कहा, जख्मों पर मरहम लगाओ,
जल्दी भर जायेंगे।
किसी ने कहा, जख्मों को खुला छोड़ दो,
जल्दी सुख जायेंगे।
किसी ने कहाँ, ज़ख्मो को वक़्त पर छोड़ दो,
ज़ख्मो के साथ जीना सीख जाओगे।
पर मेरा अनुभव कहता है, ये सब गलत है।
मरहम लगाया तो नमक छिड़का गया
खुला छोड़ा तो कुरेदा गया।
कैसे सीखे उन ज़ख्मो के साथ जीना,
जिसे वक़्त ने नासूर बना दिया।
नासूर बने जख्म की ही तरह,
टीसते है कुछ अहसास, जो अपने देते है।
अपने ही है वो, जो तानों का नमक डालते है,
और अपने ही कुरेदते है।
इन अहसासों के साथ न तो जीना सीख पाते है,
न इन्हें भूल पाते है।
रह जाती है नियति इनकी, सिर्फ टीसते रहना।
हाँ, जीवन भर टीसते रहना।



खुश है शाम को गाढ़ी कमाई मिलेगी।
पर डर भी है रस्ते में महंगाई मिलेगी।।

फिर भी वो लड़कर बचाकर लाता है-
पता है औलाद पलकें बिछाई मिलेगी।

गरीब गरीब,अमीर अमीर हो रहा है-
इनके बीच बहुत बड़ी खाई मिलेगी।

आपस में जुड़े हुए सब तार जानते हैं-
ऊपर से नीचे सबको बँधाई मिलेगी।

प्यादों के पास सिर्फ़ तेल मिलता है-
सूत्रधारों के पास दियासलाई मिलेगी।


14 तारीख थी उस दिन और फरवरी का महीना था किसी को प्यार मिला अपना किसी ने सजना खोया था किसी के घर में खुशियां थी किसी के घर के रोना था पर जो किस्मत में था प्यारे वो तो होके रहना था कब आयेगा बेटा मेरा कब साजन मेरा लौटेगा इंतजार में वो बैठी होगी कभी कभी तो याद करके अब भी उनको रोती होगी गले लगा तस्वीरों को बात दिल की कहती होगी जब तू जंग में लड़ता था दिल मेरा भी धड़कता था मैने दिल को कश के पकड़ा था पर तू जिंदगी से फिसल गया valentine का दिन था मेरा और black day में बदल गया

सीआरपीएफ 14 फरवरी 2019 पुलवामा हमला

                By James


हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं।
मुहब्बत को बस इक भरम जानते हैं।

मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ,
थकन मेरी मेरे क़दम जानते हैं।

हमें भूल जाने की आदत है लेकिन,
तुम्हे हम तुम्हारी क़सम जानते हैं।

है छुपना कहाँ और बहना कहाँ है,
ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं।

छलकती है क्यों आँख हमको पता है,
कहाँ सब बिछड़ने का ग़म जानते हैं

दिया तो है मजबूर कैसे बताये
उजालों की तकलीफ तम जानते हैं

है जो कुछ मयस्सर हमें इस जहाँ में
हम उसको खुदा का करम जानते हैं।



हम दर्द से हाथ ना मिलाते तो क्या करते

हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते

उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺


ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊँ,
बस अपने आप को मंज़ूर हो जाऊँ..

न बोलूँ सच तो कैसा आईना मैं,
जो बोलूँ सच तो चकना-चूर हो जाऊँ..

बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी दे,
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ..

मेरे अंदर से गर दुनिया निकल जाए,
मैं अपने-आप में भरपूर हो जाऊँ।


Love shayari in Hindi

 Love sad shayari status in Hindi 


सुनो ....
किसी ने याद किया...मेको आधी हिचकी आई...
फिर उसने सोचा होगा ...छोड़ परा ...भाड़ मे जाए ...
😂🤣🤣😜


सुनो ..
लगाव मुझे खा जाता है...
इसलिए मेरा अकेले रहना ही बेहतर है...
#__👑


सुनो ...
लड़के
तो लड़के होते  हैं....
नर्क
में भी मिलेंगे  तोएकदूसरे से कहेंगे ...
यमराज
की  बेटी देखी क्या मस्त  आइटम है...यार
💃💃😂


नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।

अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,

जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।


तराशे गये किसी वचन की तरह।
मोहब्बत करी हमने फ़न की तरह।।

मिट जाते थे गिले शिकवे मिलते ही-
वो थी गंगा के आचमन की तरह।।

थकन को क्या खूब सुकून देती थी-
सोफ़े पर रखे हुए कुशन की तरह।
══════❥❥══════



वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है..!!


उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।



जितना दुर है तु मुझसे उतना ही करीब है

नजरों की दुरियां कितने भी हो लेकिन

दिल के एहसासों की दुनिया हमारी एक है



हर उलझन के अंदर ही
उस उलझन का हल मिलता है,

कोशिश करने वालों को ही
एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।




सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...

आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...


कभी मिलेंगे तो ये क़र्ज़ भी उतारेंगे
तुम्हारे चेहरे को पहरों तलक निहारेंगे

ये क्या सितम कि खिलाड़ी बदल दिया उसने
हम इस उम्मीद पे बैठे थे हम ही हारेंगे

सच से वाकिफ हैं,मगर जान मुसीबत ये है
ये लोग तेरे हैं, पत्थर मुझी को मारेंगे

हमारे बाद तेरे इश्क़ में नए लड़के
बदन तो चूमेंगे, ज़ुल्फें नहीं संवारेंगे
😘


प्यार नज़रो में आना नही चाहिए,
रोज़ मिलना मिलाना नही चाहिए,

लोग पागल समझने लगेंगे तुम्हे,
रात दिन मुस्कुराना नही चाहिए,

बारिशों के इरादे खतरनाख है,
अब पतंगे उड़ाना नहीं चाहिए...

मेने ये सोच कर दे दिया दिल उसे,
दिल किसीका दुखाना नहीं चाहिए...

एक कमले में अंजुम कटे जिंदगी,
हर जगह गुल खिलाना नहीं चाहिए..


बरबाद कर देती है मोहब्बत 
हर मोहब्बत करने वाले को, 
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता 
और दिल बात नहीं मानता।


जोरू का गुलाम कहना हो तो कह देना, 🙄🙄
मैं तो उसे सर पर बिठा के रखूँगा जो मेरे लिए अपना घर छोड़ कर आएगी 😍



If you want to give any type of suggestions related to our channel to make it better please write ✍🏻 in the comments.

यदि आप हमारे चैनल को और बेहतर बनाने के लिए इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट में लिखें।
✍🏻


Please give reactions to the Posts 😊

कृपया शायरी पर रिएक्शन दिया करें 😊




 Motivational shayari in Hindi  मुस्कराओ क्या ग़म है. ज़िंदगी में किसको tension कम है अच्छा या बुरा यह तो केवल भ्रम है ज़िंदगी का नाम ही ...